![]() |
| File photo |
मुंबई । शुक्रवार को सोने की कीमतों में तेजी के साथ पीली धातु ने नया रिकॉर्ड बनाया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 24 कैरेट सोना 1,20,770 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है, जो एक दिन पहले 1,19,619 रुपए था। इस तरह एक दिन में 1,151 रुपए की बढ़त दर्ज हुई।
22 कैरेट सोना 1,10,625 रुपए और 18 कैरेट सोना 90,578 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। वहीं, चांदी की कीमत भी 2,342 रुपए उछलकर 1,49,125 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दिसंबर 2025 डिलीवरी वाले सोने का भाव 0.44% बढ़कर 1,22,039 रुपए और चांदी का भाव 0.46% बढ़कर 1,49,520 रुपए रहा।
एलकेपी सिक्योरिटीज के विश्लेषक जतिन त्रिवेदी के अनुसार, रिस्क सेंटीमेंट में बढ़ोतरी से बुलियन मार्केट को सपोर्ट मिल रहा है। सोने के लिए समर्थन स्तर 1,18,000 रुपए और प्रतिरोध स्तर 1,24,000 रुपए पर है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने का भाव 0.70% बढ़कर 4,043 डॉलर प्रति औंस और चांदी का भाव 0.22% बढ़कर 48.72 डॉलर प्रति औंस दर्ज किया गया।
